उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के थाना स्याना क्षेत्र के गांव निसुरखा में दलित समाज का श्मशान दबंग लोगों द्वारा छीनने से नाराज दलित समाज के लोगों ने जिले के मुखिया जी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने के बाद कोई कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीण पलायन करने को तैयार है ग्रामवासीयों ने दबंग लोगो पर आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे श्मशान घाट को गांव के कुछ लोगों ने कब्जा लिया है। इसकी शिकायत हम लोगों ने स्याना के एस0डी0एम व कोतवाल को दी थी मगर कोई कार्यवाही नहीं की इसी बात को लेकर हम लोगों ने जिले के मुखिया के दरबार में अपना दुखड़ा रोया है ओर श्मशान घाट वापस कराने की गुहार लगायी है ओर बताया कि अगर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो हम गांववासी गांव छोड़कर /पलायन कर जायेगें।ओर बताया कि हम लोगों ने सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी को भी फैक्स कर दिया है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर आजाद दुनिया।
दि0-07/12/2021
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज