उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर में जिला कलेक्टैड गेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में योगी – मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया। ओर भारी पुलिस बल की रोकथाम व खींचतान के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी का पुतला दहन कर डाला। ओर उसके बाद विभिन्न मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोंपा। ओर पुलिस इस पुतला दहन रोकने में विफल रही।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
दि0-07/12/2021
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज