आजकल अधर्मी लोग धार्मिक स्थलों पर कुकर्म करने से बाज नहीं आते हे यह सब कलयुग महाराज का प्रकोप है। जिसका असर हम लोगों को देखने को मिलता है। इसी प्रकार का एक मामला उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में बाजार माधोदास दीक्षित हास्पिटल के पास प्राचीन श्री गंगा मंदिर का आया है।
हिंदू जागरण मंच के सिपाहियों ने गंगा मंदिर में कुछ नगर के लोगों ने शराब , सट्टा ,जुआ का अड्डा बन चुका था। इस प्रकार के कृत्यों से परेशान होकर पडोसीयों ने कुछ सामाजिक संस्थायों, संगठनों तक यह आवाज़ पहुंचायी। मंदिर में हो रहे असामाजिक कार्यों को रोकने के लिए हिंदू जागरण मंच के सिपाहियों ने मंदिर में हो रहे दुष्कर्म पर लगाम लगाते हुए मंदिर परिसर को मुक्त करा कर साफ सफाई करा कर आरती भजन कीर्तन कर प्रसाद वितरण कराया। इस मंदिर में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारीओं के अलावा नगर के सभी संगठन के पदाधिकारी व नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहें।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क*