बुलंदशहर एस0एस0पी कार्यालय में स्थित महिला प्रकोष्ठ कार्यालय के बाहर दो महिलाओं ने कोरोना गाइडलाइंस का उड़ाया मजाक, एक दूसरे के साथ की हाथापाई।उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर में कप्तान साहब के दरबार में स्थित महिला प्रकोष्ठ में 2 महिला पैसो के लेनदेन को लेकर आपस कहासुनी होने लगी यह कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि हाथापाई करने की नौबत आ गयी। इस प्रकार का हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। इस हाथापाई में ये दोनों महिलाएँ यह भी भूल की कोरोना काल चल रहा है ओर कोविड 19 की गाइडलाईन का पालन करना जरुरी होता है। मगर इन दोनों ने कोविड 19 के नियमों का खुल कर मजाक बनाया।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज