Nitish Kumar Meets Sharad Pawar: लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में लगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार (11 मई) को शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं से मिलने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी (BJP) के खिलाफ अधिक से अधिक विपक्षी दलों की एकजुटता का आह्वान किया है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ मजबूत गठबंधन तैयार करने के लिए विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
Lok Sabha Elections: नीतीश कुमार ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, PM पद के चेहरे पर पहली बार लिया नाम | 10 बड़ी बातें
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में लगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार (11 मई) को शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं से मिलने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी (BJP) के खिलाफ अधिक से अधिक विपक्षी दलों की एकजुटता का आह्वान किया है.
1. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुंबई में गुरुवार को पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस बैठक के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
2. ये मुलाकात ऐसे समय पर हुई जब सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना (शिंदे गुट) के 16 विधायकों की अयोग्यता के मामले पर फैसला सुनाया. जिसमें कोर्ट ने उद्धव को राहत देने से इनकार करते हुए पूर्व की स्थिति बहाल करने से मना कर दिया और कहा कि उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट का सामना नहीं किया और पहले ही इस्तीफा दे दिया था. कोर्ट ने इस मामले को सात जजों की बड़ी बेंच के पास भेज दिया.
3. उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस देश में प्रजातंत्र की रक्षा करना हमारा काम है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर मैं इस्तीफा नहीं देता तो शायद मैं फिर मुख्यमंत्री बन जाता. मैं मेरे लिए नहीं लड़ रहा, मेरी लड़ाई जनता के लिए, देश के लिए है. राजनीति में मतभेद होते रहते हैं, लेकिन हमारा एक मत यह है कि इस देश को बचाना है. अगर मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस में जरा भी नैतिकता होगी तो इस्तीफा देना चाहिए जैसे मैंने इस्तीफा दिया था.
4. ठाकरे से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि पूरे देश में अधिक से अधिक पार्टियां एकजुट हों, मिलकर हम सब लड़ेंगे. आज जो केंद्र में है वे देश के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं इसलिए देश के हित में हम सब मिलकर लड़ेंगे. अब ये तय होगा कि कब सबकी मीटिंग होगी.
5. नीतीश कुमार ने कहा कि जब सभी एक साथ लड़ेंगे तो बीजेपी से मुकाबला होगा. विपक्षी दलों को अच्छी सफलता मिलेगी और देश सही दिशा में आगे बढ़ेगा. हमारा उद्देश्य एक ही है- देश हित में काम करना. कोई विवाद नहीं होना चाहिए और सभी को एकजुट रहना चाहिए.
6. उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने उनके आवास सिल्वर ओक पहुंचे. जहां शरद पवार की बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने उनका स्वागत किया.
7. ये पूछे जाने पर कि क्या शरद पवार विपक्षी गठबंधन का मुख्य चेहरा होंगे, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं होगी. मैंने उनसे कहा है कि उन्हें न केवल अपनी पार्टी के लिए बल्कि पूरे देश के लिए भी मजबूती से काम करना है. इस पर शरद पवार ने कहा कि अभी मिलकर काम करना होगा, चेहरे पर फैसला बाद में होगा.
8. नीतीश कुमार ने कहा कि देश में बीजेपी जो कर रही है वो देश के हित में नहीं है इसलिए हम चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एक साथ हो इसके लिए हमने आज बातचीत की और सभी दलों से भी बातचीत हुई है, सबकी सहमति हो रही है. हम सब एक साथ बैठकर निर्णय लेंगे. आज बहुत अच्छी चर्चा हुई और अब देश के हित में सब कुछ होने जा रहा है.
9. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि आज हमारी अच्छी मुलाकात हुई है. देश का आज जो माहौल है वो सब देखने के बाद देश की प्रजातंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है और हम इसका समर्थन करते हैं.
10. गौरतलब है कि पिछले साल बीजेपी से नाता तोड़ एनडीए से अलग हुए नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराने के लिए ‘एकजुट विपक्ष’ की अपनी मुहिम के तहत विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात की थी.
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र