जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोना प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई बताते चलें कि
थानाक्षेत्र के बलथर में सोमवार शाम में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। वहीं एक महिला भी घायल हुई है,जिसका इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। मृतक की पहचान बलथर निवासी 42 वर्षीय कमल राय के रूप में हुई है।स्वजनों ने बताया कि कमल, अपने मवेशी को लाने बरनार नदी के किनारे गया हुआ था। इस दौरान बारिश शुरु हो गई और अचानक वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर वह बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने घायल कमल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं दूसरी ओर बलथर रविदास टोला की शांति देवी सोनो से वापस घर लौट रही थी। बारिश होने के कारण वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप ही एक सामुदायिक भवन में रुक गई थी। इसी दौरान वज्रपात हुआ और वह कुछ देर के लिए अचेत हो गई।स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।