जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत चुनाव केतीसरे चरण में 20 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को कुल 681अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, इनमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक थी। सोमवार को नामांकन के लिए प्रखंड मुख्यालय में प्रत्याशी व उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि नामांकन के दौरान उमड़ने वाले समर्थकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी दुरुस्त कर ली गई थी। नामांकन केंद्र के चारों ओर बैरिकेडिंग लगा दिया गया था, जिससे कि समर्थकों की भीड़ को वहीं रोका जा सके। किसी भी उम्मीदवार के वाहन को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया, इसको लेकर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम चरका पत्थर थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा एसआई उपेंद्र कुमार सिंह पुलिस जवानों के साथ लगातार मुस्तैद रहे। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया ने बताया कि प्रखंड के पंचायत की सरकार बनाने के लिए 67 मुखिया प्रत्याशियों ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, इनमें 23 पुरुष और 44 महिला शामिल है। उसी तरह पंचायत समिति पद के लिए 40 पुरुष और 33 महिला सहित कुल 73 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया तो सरपंच के लिए 20 पुरुष 34 महिला कुल 54,वार्ड सदस्य के लिए 135 पुरुष 206 महिला 341 व पंच के लिए 67 पुरुष 79 महिला कुल 146 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं अभ्यर्थियों की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कुल 11 काउंटर बनाए गए थे, जिसमें मुखिया के लिए एक, सरपंच के लिए एक,पंचायत समिति के लिए एक, पंच के लिए दो व वार्ड सदस्य के लिए छह काउंटर थे।

