प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 35 नई फसलों की किस्म देश को समर्पित करने जा रहे हैं। कृषि जगत को पीएम मोदी आज यह नई सौगात देंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस रायपुर का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस बाबत खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, मंगलवार सुबह 11 बजे कृषि का का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने जा रहा है। देश के सामने 35 नई फसलों की वैरायटी पेश की जाएगी। इन फसलों को आईएसीआर ने लंबे शोध के बाद तैयार किया है। इन फसलों पर जलवायु परिवर्तन का असर कम होगा।
इस मौके पर पीएम मोदी कृषि विश्वविद्यालयों को ग्रीन कैंपस अवॉर्ड भी वितरित करेंगे और उन किसानों के साथ बात करेंगे जो कृषि के नए तरीकों को अपना रहे हैं । बता दें कि आईएसीआर ने 35 फसलों की नई किस्म को लंबे शोध के बाद इस साल तैयार किया है, इन फसलों पर सूखे का, मौसम का प्रभाव कम पड़ेगा। इन फसलों में मुख्य रूप से चना, चावल, बाजरा, मक्का, बकवीट जैसी फसलें हैं। चने की नई किस्म पर सूखे की मार ज्यादा नहीं पड़ेगी और चावल की नई किस्म रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली तैयार की गई है।
वहीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस के नए कैंपस का भी पीएम मोदी उद्घाट करेंगे। संस्थान ने 2020-21 सत्र में पीजी कोर्स की भी शुरुआत की है। सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से ग्रीन कैंपस अवॉर्ड की शुरुआत की गई है, जिससे कि विश्वविद्यालय अपने संस्थान को और भी हरा-भरा, साफ-सुधरा रखने की कोशिश करेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय छात्रों को स्वच्छ भारत मिशन के लिए प्रेरित करें। माना जा रहा है कि आज होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे।

