गया हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री मननीय श्री जीतन राम मांझी जी के जन्मदिन पर बधाई देन बालो का ताता लगा रहा। ईस मौके पर हमसे के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाण्डेय पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया वहीं राष्ट्रीय सचिव दिलीप यादव ने श्री मांझी को अंग बस्त्र देकर लम्बी उम्र की कामना किया। इस मौके पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हम प्रवक्ता राजेश पाण्डेय ने कहा कि श्री मांझी गरीबों के सबसे बड़े नेता है। तथा उनके द्वारा गरीबों के लिए उठाई जाने वाली आवाज़ प्रेरणा दायक है। बधाई देने वालों राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मार्कण्डेय प्रसाद चन्द्रवंशी, जिला अध्यक्ष टूटू खॉ, भागवत यादव, मेघझर सिंह, असद परवेज, पप्पू खान, श्रीकांत प्रसाद आदि शामिल थे।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल