जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज चरकापत्थर पुलिस ने शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 103 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की है। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान छुछुनरिया पंचायत के केंदुआतरी के गौरव यादव उर्फ राजेन्द्र यादव उर्फ गारहो के रूप में हुई है।वह शराब तस्करी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।इस बाबत थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि चरकापत्थर पुलिस को जंगली इलाकों से होकर गुजरने वाली कच्चे रास्तों से थानाक्षेत्र के खिजरा की ओर बाइक से झारखंड से शराब लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई के लिए ही जैसे ही खिजरा गांव मोड़ के समीप पहुंची, बाइक सवार पुलिस को देखकर शराब फेंककर भागने लगा। इस दौरान एक तस्कर को जवानों के सहयोग खदेड़कर बाइक सहित पकड़ा गया।वहीं दूसरा तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गया। पकड़ाया शराब तस्कर केंदुआतरी का गौरव कुमार उर्फ राजेन्द्र यादव उर्फ गारहो है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पर केस दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।दूसरे शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र