जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मो मोइनुद्दीन ने चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रखंड के मतदान केंद्रों पर आयोजित संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर का निरीक्षण किया तथा उपस्थित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर शनिवार को मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु आवेदन लिया गया, वही मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित किया गया। मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रपत्र 6 तथा विलोपित करने के लिए प्रपत्र 7 भरा गया। अहर्ता तिथि 1/1/ 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं को चुनाव आयोग के निर्देश पर आयोजित विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर के माध्यम से मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रपत्र 6 भरा गया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज व आगामी 23 एवं 24 नवंबर को मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान दिवस आयोजित किया जाएगा। वही शनिवार को आयोजित मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर में प्रखंड में विभिन्न मतदान केंद्रों पर कुल 293 प्रपत्र छह,45 प्रपत्र सात व 109 प्रपत्र आठ जमा किया गया। विशेष मतदाता पुनरीक्षण शिविर के दौरान बीएलओ रमण प्रताप,दशरथ चौधरी, कुणाल कुमार,संतोष कुमार तमोली आदि उपस्थित थे।
सोनो(जमुई):-भगवान-आचार्य इंद्रदेव दुराचारियों के अंत के लिए ही अवतरित हुए
सोनो(जमुई):-भगवान-आचार्य इंद्रदेव दुराचारियों के अंत के लिए ही अवतरित हुए