जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
(जमुई) सोनो :- जिले के प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैरामटिहाना मे दिनदहाड़े निजी फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड विपिन मंडल ने गुरुवार को पुलिस के दबाव में कोर्ट में सरेंडर किया है। विपिन मंडल थाना क्षेत्र के पैरामटिहाना पंचायत के रक्सा का निवासी है। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि बीते 14 दिसंबर को थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ डेम के समीप भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड स्टाफ सोनू कुमार से बाइक सवार चार लुटेरों ने दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था और हथियार का भय दिखाकर तकरीबन एक लाख नौ हजार रुपये नकद सहित मोबाइल, टैब, बायोमेट्रिक आदि लूट लिया था। हालांकि इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से झाझा थाना क्षेत्र के चाय निवासी एक लुटेरे सुनील कुमार दास को हथियार और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीन लुटेरे लूटी गई नकदी व सामान के साथ फरार हो गया। गिरफ्तार सुनील ने पुलिस को अपने साथियों का नाम बताया, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस के दबाब के बाद इस लूटकांड का सरगना थाना क्षेत्र के रक्सा निवासी विपिन मंडल ने गुरुवार को न्यायालय में सरेंडर किया है। वहीं पुलिस को इस लूटकांड के अन्य दो लुटेरों की तलाश है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

