गया के बौधगया में सिद्धार्थ कम्पेशन ट्र्स्ट एवं इंटरनेशनल वियतनामी बुद्धिस्ट कम्युनिटी द्वारा बोधगया में एक नई पहल के तहत वैक्सीन लाभुभकों के बीच बोधगया प्रखंड के हथियार गाँव मे स्तिथ संस्था के प्रांगण में सुदूर गाँव जिसमें छोटकी बभनी,मोचारिम,तिकाविघा,भोलाविघा, गौतम नगर, रामपुर,भोजवर, तारीडीह,बतसपुर से आये हुए 500 लोगों के बीच 100 रुपये की नकद धनराशि के साथ सूखा राशन जिसमे 5 kg चावल,10kg आटा,1kg दाल,1 kg तेल,2 kg आलू,1kg प्याज,हल्दी,शब्जी मसाले,नमक,सोयाबीन,बिस्किट,साबुन व मास्क दिया गया है। अब तक तीन हज़ार वैक्सीन लिए लोगो राशन सामग्री दी गयी है वहाँ सभी उपस्थित जनमानस कोरोना की वैक्सिन लगवाकर आये थें। टीम द्वारा कुछ दिनों पहले पंजीकरण की प्रक्रिया की गई थी। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्था सेवी विवेक कल्याण,भन्तेगण व सिस्टर ब्लू लॉट्स के द्वारा भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर पूजा-अर्चना की गई है। इसके बाद मौजूदा जनमानस के बीच शांति व भाईचारे के साथ कोरोना जैसी घातक महामारी में संयम बनाये रखने की बात कही गई है।
इसके उपरांत सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए वितरण कार्यमक्रम शुरू किया गया जिसमें उपस्तिथ लोगों में मुख्य रूप से स्कूली छात्र जो गरीब समुदाय से तालुकात रखते हैं उनके अभीभावकों की मौजूदगी में सुव्यवस्थित रूप से राशन व नकद धनराशि इस कार्यशाला के माध्यम से मुहैया कराई गई है।
स्वास्थ्य मंत्री व जिला प्रशासन के आवाह्न में ट्रस्ट द्वारा कोरोना के प्रति ग्रामीणों को जागरुक करने की पहल में अब तक 5000 लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा चुका है।जिसमे पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह टीम द्वारा कर ली गयी है। संस्था के सचिव विवेक कल्याण ने मौके पर गांव के लोगों से कहा कि वैस्किन हर तरह से सुरक्षित व लाभकारी है।अतः इस मुहिम की प्रक्रिया निरंतर कार्यरत है। इस भव्य वितरण कार्यक्रम में विनय कुमार,पवन कुमार किंकर,संदीप कुमार,संजय सिंह,उदय सिंह,उमेश सिंह, ,अजय कु,गौतम कु,रिंकू कुमार,जीतू कुमार,नायला खान,सोनम सिन्हा,अनुपमा कुमारी,अंजलि कुमारी,जुली खातून व अंजलि कुमारी की भागीदारी सराहनीय रहीरही है
29 तारीख को धनतेरस और 31 अक्टूबर को दीपावली : आचार्य दिलीप पाण्डेय
29 तारीख को धनतेरस और 31 अक्टूबर को दीपावली : आचार्य दिलीप पाण्डेय