हज़ारीबाग लोकसभा में प्रचंड जीत के लिए इंडिया गठबंधन के समर्थित दलों ने अपनी सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है।
शनिवार को हज़ारीबाग के हीराबाग में सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला कमिटी की महाबैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
सबने एक स्वर में कहा कि यह हज़ारीबाग सीट हम सब के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई है। जिस पार्टी ने एक आदिवासी मुख्यमंत्री को प्रताड़ित किया है। उसे हराने के लिए पूरी झामुमो टीम तन-मन-धन से एक पैर पे खड़ी है।
बैठक में लोकसभा प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित झामुमो पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सभी से साथ और समर्थन की अपील किया।
कांग्रेस कार्यकारणी की भी हुई बैठक
कांग्रेस प्रत्याशी जेपी भाई पटेल के समर्थन में हज़ारीबाग़ जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक भी किया गया।
इस दौरान कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने चुनावी रणनीति बनाई।
बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद, बरही विधायक अकेला यादव, अदीब रिज़वी, जयशंकर पाठक, आरसी मेहता, प्रकाश यादव,
नीलकंठ महतो, संजीव कुमार, संजय कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, मेहताब हुसैन, राजा मोहम्मद,नईम राही रवि सिंह, उज्जवल सिंह, वीरेंद्र राणा, झमन प्रसाद महतो, इंद्रदेव राम, रहमान, नन्नू प्रसाद, आसिम खान, सरफराज अहमद, विनेश पासवान, हेमंत, अनन्या मुखर्जी, आसीम अंसारी, मनोहर राम, देवनारायण महतो, राजेश बेड़िया, बालकुमार महतो, लखनलाल महतो, रज़ी अहमद, निसार खान, साजिद खान आदि मौजूद आदि सैकड़ों गणमान्य लोग के साथ कार्यकर्तागण मौजूद रहे। सबों ने इंडिया गठबंधन को जिताने का संकल्प लिया।
हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल टूर्नामेंट का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल टूर्नामेंट का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न