हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) समर्थित भाजपा पार्टी के उम्मीदवार मनीष जायसवाल बुधवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसे लेकर उन्होंने हजारीबाग लोकसभा के प्रधान चुनाव कार्यालय परिसर में एक प्रेस- वार्ता का आयोजन किया। उक्त प्रेस- वार्ता को संबोधित करते हुए हजारीबाग लोकसभा के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने बताया की हमारे नामांकन के गौरवपूर्ण क्षण में हमारे साथ विशेष रूप से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, दीपक प्रकाश, जदयू नेता सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो, आजसू पार्टी के सुप्रीमों सुदेश महतो, आजसू नेता सह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी समेत झारखंड के विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक भानु प्रताप शाही, विधायक बिरंची नारायण, विधायक राज सिन्हा, विधायक नीरा यादव, विधायक समरी लाल, विधायक किसुन दास, आलोक चौरसिया, विधायक अमित मंडल समेत एनडीए गठबंधन में शामिल भाजपा, आजसू, जदयू, और लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के कई प्रदेश यूनिट और स्थानीय स्तर के कई दिग्गत नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। नामांकन दाखिल करने से पूर्व हजारीबाग के ऐतिहासिक हजारीबाग स्टेडियम ( कर्जन ग्राउंड) परिसर में नामांकन- सह- आशिर्वाद सभा का आयोजन होगा। जिसमें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा हजारीबाग सदर विधानसभा, बड़कागांव विधानसभा, मांडू विधानसभा, बरही विधानसभा और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ेगा। यहां से जनसभा के उपरांत सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल नामांकन दाखिल करने हजारीबाग समाहरणालय पहुंचेंगे ।
नामांकन दाखिल करने से पूर्व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल सुबह 11:00 बजे हजारीबाग शहर स्थित विशेश्वर दयाल जायसवाल पथ अवस्थित अपने आवासीय परिसर से माता पिता का आशीर्वाद लेकर निकलेंगे। जिसके बाद महावीर स्थान चौक पर महावीर मंदिर में बजरंगी बली सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करेंगे और फिर यहां से हजारों समर्थकों संग पदयात्रा करते हुए झंडा चौक- भगत सिंह चौक – बंशीलाल चौक- बिरसा चौक होते हुए हजारीबाग स्टेडियम (कर्जन ग्राउंड) पहुंचेंगे। यहां पूरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से जुटे विशाल जनसैलाब को संबोधित करेंगे और उनका आशिर्वाद लेकर यहां से नामांकन पत्र दाखिल करने हजारीबाग समाहरणालय पहुंचेंगे ।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की विवेकशील जनता, बुद्धिजीवी-अमन पसंद नागरिकों, एनडीए में शामिल सभी राजनीतिक दलों के समर्पित कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नामांकन सभा को सफल बनाने और भाभी लोकसभा चुनाव में अपना आशीर्वाद स्नेह और प्यार देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे लगातार दो बार हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र का सेवा और प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया उसे मैंने पूरी निष्ठा, ईमानदारी, लगन और तत्परता के साथ निर्वाह किया। मेरे सेवा और विकास कार्यों को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता ने सराहा जिसका नतीजा हुआ कि मुझे विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल भाजपा से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया गया। मनीष जायसवाल ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र वासियों से नामांकन जनसभा में उपस्थित होकर आशीर्वाद देने का आग्रह करते हुए कहा साथ दें, विश्वास दिलाता हूं आपके मापदंडों पर खरा ज़रूर उतरूंगा। उन्होंने यह भी कहा की मैंने अब तक के अपने राजनीतिक कैरियर में किसी नेता के रूप में नहीं बल्कि बेटा के रूप में काम किया है और भविष्य में भी इसे बरकरार रखूंगा ।
हजारीबाग के भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा की हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल का नामांकन कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। करीब 50 हज़ार से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। नामांकन सभा स्थल कर्जन ग्राउंड में टेंट- पंडाल लगाया गया है ताकि धूप और गर्मी से लोगों को राहत मिले। पुरे मैदान को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हजारीबाग क्षेत्र के लोग मंगा बगीचा में जमा होंगे और यहां से जुलूस की शक्ल में सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल के साथ जनसभा स्थल पहुंचेंगे ।
उक्त प्रेस- वार्ता में मुख्यरूप से हजारीबाग लोकसभा प्रभारी शशि भूषण भगत, हजारीबाग भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, लोकसभा सह-संयोजक रणंजय कुमार उर्फ़ कुंटु बाबु, हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के संयोजक शंकर लाल गुप्ता, हजारीबाग सदर विधानसभा प्रभारी प्रो. संजय सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य के.पी.ओझा, अनिल मिश्रा, सुदेश चंद्रवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर, भाजपा नेता राजु चतुर्वेदी, दामोदर सिंह, जय नारायण प्रसाद, मनोज गिरी, बिनोद झुनझुनवाला, नगेन्द्र गुप्ता, अजय कुमार साहू, अजीत चंद्रवंशी, महेंद्र राम बिहारी, राजकरण पांडेय, विजय वर्मा, मुलचंद साव, राकेश वर्मा, महेंद्र ठाकुर और रंजन चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।
हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल टूर्नामेंट का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल टूर्नामेंट का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न