धनबाद। रविवार को जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से कुश बेरिया गांव में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया।कैंप में 575 ग्रामीणों ने भाग लिया। कैंप मेंबीपी ,शुगर,ब्लड जांच आदि प्रकार की जांच की गई। सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की गई.
जेपी हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रदीप मंडल ,मैनेजिंग डायरेक्टर इं नित्यानंद मंडल ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है. ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते है उनके लिए ऐसे शिविर वरदान साबित होते है।
शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने आए लोगों ने कहा कि निशुल्क इस स्वास्थ्य शिविर में बड़े ही सहजता से डॉक्टर ने बात की. परेशानी पूछी और निशुल्क दवा उपलब्ध हुई. इस तरह के स्वास्थ्य शिविर होते रहने चाहिए. इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी सहायता मिलती है.
शिविर में डॉक्टर आर्यन सिंह ,आरएन सिंह, डॉ पीएम रजक ,डॉक्टर ए के मिश्रा के अलावे सुमन मंडल ,सूरज मंडल ,आदित्य लता ,कविता ,मुखिया मनोरंजन मरांडी ,कंचन देवी उपस्थित हुए।
गोड्डा :मलेरिया का प्रकोप, घटने का नाम नहीं 100 से अधिक आक्रांत, इनमें बच्चे अधिक
गोड्डा :मलेरिया का प्रकोप, घटने का नाम नहीं 100 से अधिक आक्रांत, इनमें बच्चे अधिक