प्रतिभाएंँ निखरकर आती ही हैं :- सुमन्त कुमार मिश्रा
धनबाद , 30 सितंबर
विद्या विकास समिति झारखंड रांची के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर कुम्हार टोली हजारीबाग में आयोजित प्रांतीय विज्ञान मेला में राजकमल को ओवरऑल चैंपियन मिला । विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि प्रतिभाएंँ निखर कर आती ही हैं उन्हें कोई रोक नहीं सकता है ।उन्होंने कहा कि प्रांतीय विज्ञान मेला में चयनित राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के बाल वैज्ञानिक अक्टूबर में मुजफ्फरपुर में आयोजित क्षेत्रीय विज्ञान मेला में भाग लेंगे । हमारे विद्यालय के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया ,जिसका परिणाम हमारे सामने है। प्रांतीय विज्ञान मेला की निर्णायक मंडली ने राजकमल के प्रदर्श की खूब सराहना की ।
•विज्ञान मेला का परिणाम :-
शिशु वर्ग में सूर्यांश मिश्रा , सुमित दुर्रे एवं परी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा आयुष कुमार सिंह, पीहू कुमारी तान्या शर्मा चित्र रिंकी कुमारी आदित्य श्रेया गोप अक्षरा कुमारी एवं साक्षी कुमारी के प्रदर्श क्षेत्रीय विज्ञान मेला के लिए चयनित हुए।
बाल वर्ग में मिनी पंडित, लिपिका परमार एवं अभ्युदय तिवारी चयनित हुए।
किशोर वर्ग में इकरा फातिमा एवं मिहिर मिश्रा के प्रदर्श चयनित हुए।
तरुण वर्ग में अंशु गुप्ता, साक्षी सिंह, सृजन राज के प्रदर्श चयनित हुए।
प्रायोगिक विज्ञान में शिशु वर्ग में शिवांक साहू। किशोर वर्ग में सुमित राज एवं तरुण वर्ग में भौतिकी में अंकित जायसवाल का चयन हुआ ।
पत्र वाचन में शिशु वर्ग की तान्या शर्मा चयनित हुई।
गणित प्रदर्श में शिशु वर्ग में चित्रा, रिकी कुमार, आदित्य ।बाल वर्ग में श्रेया गोप ,अक्षरा कुमारी, साक्षी कुमारी चयनित हुई।
मैथ्स पेपर रीडिंग में बाल वर्ग में वर्षा कुमारी ने तरुण वर्ग में हर्ष लाल । मैथ्स एक्सपेरिमेंट में शिशु वर्ग में आकाशी बाल वर्ग में सृष्टि सिंह एवं तरुण वर्ग में आलोक ओझा क्षेत्रीय विज्ञान मेला के लिए चयनित हुए।
कंप्यूटर मॉडल में शिवम कुमार ,शुभंकर महापात्र एवं रिया कुमारी के प्रदर्श चयनित हुए।
विद्यालय के प्राचार्य श्री मिश्रा ने बताया कि शिक्षकों में नवीन कुमार मिश्रा दिलीप दास सुमोना चक्रवर्ती एवं अंजू सिंह ने लगातार बच्चों को अभ्यास करवाया मार्गदर्शन दिया इसी का परिणाम है कि आज राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर 38 स्कूलों के 750 बच्चों के बीच में ओवर आल चैंपियन बना ।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया ,अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ,उपाध्यक्ष रविंद्र पटनिया, सचिव संजीव अग्रवाल , सहसचिव दीपक रूईया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा, उप प्राचार्या उमा मिश्रा उप प्राचार्य मनोज कुमार ने बाल बैज्ञानिकों क़ो भविष्य में और बेहतर करने के लिए लिए शुभकामनाएंँ दी ।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,