धनबाद : झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता का फंदे से झूलता शव मिला। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि रविवार की सुबह डुमरी 2 न. निवासी देवाशीष बाउरी की 23 वर्षीय पत्नी मोहनी देवी का शव कमरे में झूलता मिला। मौके पर पहुंच कर जोरापोखर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है।
चर्चा है की मृतका का पति देवाशीष अपने नाना गाँव पुरुलिया अक्सर जाया करता था। जहां मदन मोहन महतो की पुत्री से देवाशीष को प्रेम हो गया और लगभग 6 महीने पहले दोनो ने अंतरजातीय विवाह कर लिया। जिसके बाद वह दोनों जामाडोबा में आकर रहने लगे । देवाशीष बाउरी एवं उसके पिता मनोहर बाउरी असंगठित मजदूर है। स्थानीय लोगों के अनुसार पैसे को लेकर सास- बहू के बीच तनाव रहता था ।
वही लड़की पक्ष के लोग शादी से नाखुश थे। जिस कारण वह बेटी के घर नही आते थे । घटना के बाबत परिजनों को सूचित कर दिया गया है । वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता
अपराधियों ने बाइक सवार सेल्समैन से 40000 रुपये व मोबाइल लूट कर लोगो का आता देख बाइक छोड़ पैदल भागे
अपराधियों ने बाइक सवार सेल्समैन से 40000 रुपये व मोबाइल लूट कर लोगो का आता देख बाइक छोड़ पैदल भागे