मंहगाई, बेरोजगारी को लेकर भारत बंद कल
रांचीः अखिल भारतीय किसान संघर्ष मोर्चा द्वारा 27 सितंबर को भारत बंद की तैयारी पूरी कर ली गयी है. केंद्र सरकार के गलत नीतियों, बेतहाश बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी एवं कृषि कानून के खिलाफ आयोजित की गयी है. इस बंद को कांग्रेस, झामुमो, राजद, एनसीपी, टीएमसी एवं अन्य वामदल तथा संगठनों ने समर्थन दिया है. बंद के पूर्व संध्या पर रांची के मेन रोड में 5 बजे मशाल जुलूस निकाला जाएगा. जिसमें वामदल के अलावे देश के अन्य गैर भाजपाई दल शामिल होंगे.इधर कल के बंद को लेकर पुलिस एवं जिला प्रशासन में अपनी तैयारी पूरी कर ली है. रांची सहित पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दिया गया है. भारी संख्या में पुलिस बल एवं पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है ताकि उत्पन्न किसी भी परिस्थित से निबटा जा सके.

