35 वा धनबाद एथलेटिक्स चैंपियनशिप धनबाद एथलेटिक्स क्लब 42 गोल्ड के साथ ओवरऑल चैंपियन बना :-



तीन दिवसीय दिनांक 24, 25, 26 सितंबर 2021 आईआईटी आईएसएम धनबाद में कार्यक्रम संपन्न हुआ लड़का वर्ग में धीरज पहाड़ी, कुमार प्रिंस, अमन पासवान, सुजल कुमार, आलोक कुमार, अनिकेत कुमार, दुर्गा तिवारी, रूपलाल राय। लड़की वर्ग में युक्ति कुमारी, तानिया, जागृति, अंजली कुमारी ,स्वाति पांडे, निशा कुमारी, पायल कुमारी, संगीता कुमारी, शीतल कुमारी इत्यादि ने ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए‌।
यह टीम पहली बार धनबाद डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स गेम में भाग लिया है और इस टीम के अध्यक्ष विवेक सिंह सचिव विष्णु दास उप सचिव आलोक कुमार इन तीनों के सहयोग से और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत से चैंपियन होने का अवसर प्राप्त हुआ। इस समारोह के चीफ गेस्ट पीवी केयर मलिक अर्जुन राव और यह बीसीसीएल के पर्सनल डायरेक्टर हैं
अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती आहुति स्वाइन और यह पर्सनल वेलफेयर के जनरल मैनेजर है विशिष्ट अतिथि श्री आर के मिश्रा चीफ मैनेजर पर्सनल वेलफेयर बीसीसीएल, श्री तेजविंदर सिंह ए पीएम भूली नगर बीसीसीएल , राजेंद्र प्रसाद सिन्हा , श्रीमती किरण रानी नायक , बंधन टोप्पो, जुबेर आलम, तारक नाथ दास, सुजाता ठाकुर, पी एन बनर्जी, आर पी सिंह, महादेव घोष, गौतम कुमार, एके तिवारी, सुनील मिश्रा, राजेश राय, इत्यादि ने कार्यक्रम को संपन्न बनाया।

Related posts