झरिया: झंडा या बैनर का सवाल नहीं है मजदूर हित के लिए हमेशा सिंह मेंशन परिवार आगे बढ़कर लड़ाई लड़ता है और आगे भी लड़ते रहेंगे। 9 नंबर साइडिंग की लड़ाई को भी मजदूर ही जीतेगा। उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जनता श्रमिक संघ के महामंत्री रागिनी सिंह ने शनिवार को 9 नंबर साइडिंग में मजदूरों के आंदोलन के समर्थन में सभा में कहीं। उन्होंने कहा कि मजदूर लगातार अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे है। बीसीसीएल प्रबंधन के साथ वार्ता हुई वार्ता संतोषजनक नहीं होने से मजदूरों में आक्रोश है। मजदूरों का हक ठेकेदार और प्रबंधन को देना होगा। रागिनी सिंह ने मजदूरों को दलालों से सावधान रहने को कहा। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के महामंत्री एवं निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि हाई पावर कमेटी मजदूरों का हक है और इसको प्रबंधन को देना होगा! उन्होंने कहा कि कोयला चोर धनबाद जिला में नेता बनने को चले हैं बड़े-बड़े तस्वीर छपवा रहे है जनता सब देख रही है अपनी चोरी छुपाने के लिए राजनीतिक शरण में आए हैं। मौके पर संतोष सिंह, छोटू सिंह , रविकांत पासवान, सपन पासवान आदि लोग थे झरिया से राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,