_दिव्यांगजनों द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम_
*दी गई योजनाओं की जानकारी*
_वितरित की गई परिसंपत्तियां_
शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर न्यू टाउन हॉल, धनबाद में एक दिव्यांग कर्मशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों की उपस्थिति में दिव्यांग बच्चों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मूक-बधिर दिव्यांग डॉली प्रमाणिक, रीमा कुमारी एवं अर्चना कुमारी द्वारा गुरु वंदना की प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप ने कहा कि जिले में 18003 दिव्यांग व्यक्तियों को 1000 रुपए महीने की दर से स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत पेंशन उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही कई बच्चों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती है। प्रतिवर्ष जरूरतमंद लोगों को उनकी सहायता हेतु कई यंत्र प्रदान किए जाते हैं।
इसी प्रकार दिव्यांग विकास निधि के तहत पढ़ने एवं आधुनिक यंत्रों के लिए दिव्यांगों की सहायता सरकार द्वारा की जाती है। उन्होंने पेंशन, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016, झारखंड राज्य दिव्यांगजन विकास निधि, छात्रवृत्ति तथा अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत दिव्यांगजनों को व्यवसाय करने हेतु आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से मिलकर दिव्यांगजनों के हित के लिए इन सभी योजनाओं के संबंध में प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग प्रतिभागी सुजल के द्वारा भाषण दिया गया। साथ ही दिव्यांग बच्चों रोनित पासवान, सुजीत दास, इशिका कुमारी, आशिका कुमारी एवम उनके ग्रुप द्वारा ग्रुप डांस की प्रस्तुति की गई।
मौके पर माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा महतो, माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने कर्मशाला में संबोधन दिया।
गुरुवार को आयोजित क्रीडा पुरस्कार के दौरान बिस्किट दौड़, 50 मीटर की दौड़, स्पून मार्बल दौड़, शतरंज एवं बॉल पासिंग इत्यादि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग बच्चों को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया।
साथ ही मो आजाद को शॉट पुट, अजय पासवान को नैशनल गेम्स में 400 मीटर दौड़, गोविंद प्रसाद नोनिया को नैशनल गेम्स में 200 मीटर दौड़, कुमार गौरव को नैशनल गेम्स में 1500 मीटर दौड़, निकिता कुमारी को अंतरराष्ट्रीय चित्रांकन प्रतियोगिता एवं गोवर्धन रजक को विशेष क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धि हेतु कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कई दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी एवं ब्लाइंड डिस्ट्रिक्ट प्रदान की गई।
कार्यक्रम में माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, माननीय विधायक झरिया के प्रतिनिधि श्री के डी पांडे, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, सिविल सर्जन श्री श्यामकिशोर कांत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, तेजस्विनी आईसीडीएस के सभी समन्वयक, सेविका, सहायिका, सामुदायिक समन्वयक, तेजस्विनी परियोजना के विभिन्न क्लब के किशोरियां एवं युवतियां, पहला कदम, जीवन ज्योति संस्था एवं डीबीआरएस के दिव्यांग बच्चों सहित अन्य उपस्थित रहे।
Dhanbad:अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 2021 के अवसर पर न्यू टाउन हॉल में आयोजित हुई दिव्यांग कार्यशाला
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना