आजीविका महिला मंडल समूह द्वारा सखी सम्मेलन का आयोजन, सम्मेलन में विधायक हुए शामिल



बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के बरकनगांगो पंचायत अंतर्गत जतघघरा में आजीविका महिला मंडल समूह के बहनों द्वारा सखी सम्मेलन कराया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित यादव उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ कर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा की महिला स्वयं सहायता समूह व सखी मंडलों की दीदीयां अपने परिवार ,समाज व राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ।महिलाएं देश हित में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच अच्छी सोच का सृजन करने की दिशा में रीड की हड्डी साबित हो रही है ।मौके पर उपस्थित कुमकुम देवी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज कल महिलाएं भी किसी से कम नहीं है ,हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है एवं देश का नाम रोशन कर रही है। सखी सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे। मौके पर जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी, सरयू प्रसाद, इंद्रदेव यादव ,संतोष यादव ,रामचंद्र सिंह ,रामदेव यादव ,मथुरा यादव, सकलदेव यादव, त्रिवेणी यादव तथा अजीविका महिला मंडल के सदस्यों समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related posts