बरकट्ठा:- जिले के उपायुक्त आदित्य आनंद ने बरकट्ठा ,बरही व चौपारण प्रखंड से गुजरने वाली जीटी रोड के किनारे बसे रयतो की समस्या निदान के लिए अंचल कार्यालय को शिविर लगाने का आदेश दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि रैयतों को परेशानी नहीं हो इसके लिए निकटवर्ती पंचायत में शिविर लगाकर उचित कार्रवाई की जाय। डीसी के निर्देशानुसार अंचल परिसर बरकट्ठा में 15 दिसंबर को सक्रेज,गंगटियाही एवं घंघरी के रैयत, 17 दिसंबर को मैडमगड्ढा एवं झुरझुरी के रैयत, 18 दिसंबर को कोनहारा खुर्द, धरहरा एवं बनवारी के रैयत ,24 दिसंबर को नावाडीह ,बेलकपी एवं गोरहर के रैयतों की समस्याओं का निराकरण एवं सत्यापन कार्य किया जाएगा। शिविर आयोजन का समय पूर्वाहन 11:30 बजे से किया जाएगा।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव