बरकट्ठा:- प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गयपहाड़ी में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया ।पुनर्गठन कार्य पर्यवेक्षक फलजीत राणा की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।समिति के गठन हेतु अभिभावकों से 12 सदस्यों का चयन किया गया तथा चार पदेन सदस्य मिलाकर कुल 16 सदस्य का समिति पुनर्गठन किया गया। चयनित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार प्रसाद,उपाध्यक्ष गुड़िया देवी और संयोजिका के लिए सुगिया देवी का चयन किया ।पर्यवेक्षक ने एसएमसी के कार्यों और उद्देश्यों से लोगों को अवगत कराया ।बैठक में प्रधानाध्यापक रामकृष्ण प्रसाद शिक्षक विनय प्रसाद सिंह, नारायण प्रसाद, बालामती कुमारी, पितांबर प्रसाद, वार्ड सदस्य गीता देवी ,जागेश्वर प्रसाद, हीरालाल महतो समेत दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे ।
DHANBAD:आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न
आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न