मोदिडिह कोलियरि के तेतुलमुंडी पैच मे चल रहै आउटसोर्सिंग हिल टोप हाई राईज प्रा0 ली0 के महाप्रबंधक कौशल पाण्डे और लाईजरींग अधिकारी डाक्टर भक्ति सिंह ने गुंडे के बल पर रैयत पर गोली बम चलवा है जिसमे कई रैयत घायल भी हुए थे जब रैयत अपना हक माँगने जाते है तो महाप्रबंधक और लाईजरींग अधिकारी दोनो मिलकर रैयत पर हमला करवा देते है गरीब रैयत को उनका हक नही दिया जा रहा है एसएसपी महोदय आप अपने स्तर से गोली बम चलवाने और रैयत पर हमला करवाने वाले महाप्रबंधक कौशल पाण्डे और लाईजरींग अधिकारी डाक्टर भक्ति सिंह पर एफआईआर कर कार्यवाई करने का कष्ट करेंगे और साथी रैयत को उनका हक दिलवाना का कष्ट करेंगे ।
DHANBAD:आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न
आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न