बरकट्ठा: बाल विकास परियोजना कार्यालय के तत्वावधान में प्रखंड के सभागार में पदाधिकारी और सेविकाओं के बीच कोविड टीकाकरण महाअभियान दस्तक की सफलता को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में बीडीओ कृतिबाला लकड़ा, चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ रजनीकांत, सीडीपीओ कुमारी नीलू रानी, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी माधवी, कुमारी संयुक्ता और आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं शामिल थी। बैठक में उपस्थित सेविकाओं को संबोधित करते हुए बीडीओ कृतिबाला लकड़ा ने कहा कि कोविड टीकाकरण महाअभियान दस्तक के माध्यम से 15 जनवरी तक चलेगा। अभियान के तहत 50 हजार लोंगो का टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य है। इसे सभी लोंगो को मिलकर पूरा करना है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से ओमिक्रोन जैसे घातक वायरस बीमारी से बचा जा सकता है। बीडीओ ने कहा कि अपने गांव टोला में लोंगो को जागरूक करने की आवश्यकता है। चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ रजनीकांत ने भी महाअभियान कार्यक्रम दस्तक के माध्यम से टीकाकरण की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बरकट्ठा में 74 प्रतिशत कोविड टीकाकरण हुआ है। इनमें 39 प्रतिशत लोंगो ने दूसरा डोज नहीं लिया है। अभियान के तहत लक्ष्य पूरा करना है। सीडीपीओ नीलू रानी ने कहा कि टीकाकरण अभियान दस्तक में हम लोगों को लक्ष्य तक हर हाल में पहुंचना है ।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज