धनबाद,ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के 29 वाँ केंद्रीय परिषद का बैठक,समस्तीपुर में 20-21 दिसंबर 2021 को होने जा रहा है, जिसमें धनबाद मंडल के धनबाद,पाथरर्डीह गोमो,चंद्रपुरा,कतरास, बरकाकाना, पतरातू,बरवाडीह, सहित सभी 14 शाखा के केंद्रीय परिषद के सदस्य, शाखा के पदाधिकारीऔर शाखा के प्रतिनिधियों ने भाग लेंगे,इसमें मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री श्री गोपाल मिश्रा जी होंगे,और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे, इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होंगे साथ ही साथ इन बैठक का मुख्य मांगे सूची में नई पेंशन समाप्त कर पुरानी गारंटीड पेंशन लागू, निजीकरण और ठेकेदार प्रथा को समाप्त करना,रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत अनुसार रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर को 4800 और 5400 पे ग्रेड में स्वीकृत करना।
इस बैठक में शामिल होने के लिए मोहम्मद,जियाउद्दीन,ओपी शर्मा,पीके मिश्रा,ओम प्रकाश,ए के दा,नेताजी सुभाष,सुनील सिंह,आरएन चौधरी,इंद्रमुनि सिंह,सोमिन दत्ता,बीबी सिंह,एके दास,चंदन शुक्ला,राजेंद्र कुशवाहा और विश्वजीत मुखर्जी आदि नेतागण समस्तीपुर जाने के लीये प्रस्थान हो चुका है।
उपरोक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने दी।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,