DVC कमांड एरिया में डीवीसी द्वारा बेतहाशा बिजली कटौती से त्रस्त उद्धोगधंदे और व्यापार से जुड़े लोगों और आम नागरिकों के हितार्थ झारखंड के सात जिले धनबाद, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा जिले के चैम्बर जन आंदोलन का रूप रेखा तैयार करने के उद्देश्य से एक अहम बैठक का आयोजन रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की चेंबर भवन रामगढ़ में आज दिनाक 27 जनवरी 2022 को आयोजित किया।
ज्ञात हो की इसके पूर्व बैंक मोड़ चेंबर में सातों जिले से आए चेंबर प्रतिनिधि द्वारा लिए गए फैसले के अनुरूप आज ये बैठक रामगढ़ में हुई जिसमें बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने धनबाद की और से एक तीन सदस्यीय शिष्ट मंडल ने हिस्सा लिया जिसका का नेतृत्व अड्याच श्री प्रभात सुरोलिया ने किया प्रवक्ता श्री संदीप मुखर्जी और संजुक्त सचिओ लोकेश अग्रवाल शिष्ट मंडल में शामिल रहे।
बैठक में रामगढ़ की विधायक श्रीमती ममता देवी और गिरिडीह के विधायक श्री सोनू कुमार सुदीब्य भी शामिल हुए।
बैठक में कुछ अहम फैसले लिए गए।
1. मुख्य मंत्री जी से मिलकर अपनी समस्या का समाधान का प्रयास जिसके लिए समय मांगा गया।
2. जेवीएनएल के खिलाफ़ निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए PIL दाखिल करना।
3. 31 जनवरी को बिजली विभाग के समक्ष सातों जिले में घेरा डालो डेरा डालो का अभियान
सभी जिलों में तीन दिनों की बंदी की चर्चा की गई किंतु बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बंदी को अंतिम उपाय बताते हुए आगे इसपर विचार करने का सुझाव दिया।
दोनों विधायकों ने हमारी मांगों को जायज़ ठहराते हुए मुख्य मंत्री के समक्ष मांगों को उठाने का भरोसा दिया।
दोनों दिधायकों ने कहा मात्र 1700 करोड़ रुपए बार के लिए डीवीसी जिसप्रकार से आम जनता को प्रताड़ित कर रही है आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा उसकी इजाजत नहीं देती । डीवीसी का अन्य राज्यों में भी करोड़ों रुपए बकाया है लेकिन डीवीसी उनपर इस तरह दमनकारी नीति अपना नहीं पाती। झारखंड के सहिस्नु जनता पर डीवीसी सौतेला व्यवहार कर रही है। अगर इसपर तुरंत सुधार नहीं हुआ तो डीवीसी को इसका अंजाम भुगतना होगा।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,