भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर(चतरा):प्रखंड मुख्यालय के राजकृत मध्य विद्यालय गिद्धौर में मंगलवार से चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद प्रसाद,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पुनीत मिर्धा अकाउंटेंट जैनेद्र कुमार,मास्टर ट्रेनर निर्मल राणा सिद्धेश्वर पांडे गंधेश्वर उराव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची में आयोजित निपुण भारत मिशन के तहत चल रहे साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रखंड के सरकारी स्कूलों से एक-एक शिक्षक ने भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पठन-पाठन को पटरी पर लाने के लिए सटीक पाठ-योजना तैयार करने पर चर्चा की गई।प्रशिक्षण में बताया गया कि कोरोना काल में लंबे समय तक विद्यालय बंद रहने से नौनिहालों को अपने स्तर के अनुसार शिक्षा ग्रहण करने की कड़ी को तकरीबन खो चुके हैं।ऐसे में शिक्षकों को उस कड़ी को जोड़ने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।इसके लिए शिक्षकों को पठन-पाठन को पटरी पर लाने के लिए सटीक पाठ-योजना तैयार करने एवं इसके उचित क्रियान्वयन की आवश्यकता है।प्रशिक्षण में बीआरपी कृष्ण कुमार मुरारी,सीआरपी शंभू कुमार पांडे,राजू कुमार राजू,शिक्षक अशोक कुमार दांगी,चंद्रदेव कुमार दांगी,अरुण कुमार दांगी, रवि प्रियदर्शी,सत्यदेव उपाध्याय,राकेश कुमार, विशेश्वर दांगी,शिक्षिका ममता कुमारी,स्नेह लता, बबीता कुमारी,पायल प्रिया,दुलारी पूर्ती सहित अन्य शामिल थे।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,