हजारीबाग : बरकट्ठा जीटी रोड में मस्जिद के समीप स्थित नया डीह की स्थिति बदतर है। इस टोले की सड़क अति संकीर्ण होने के कारण हल्की बारिश में भी जलजमाव व कीचड़ से भर जाता है। जलजमाव घुटने तक हो जाने से लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। कुछ दूर तक इस मार्ग में सड़क पीसीसी हुआ है और कहीं कहीं खाली भी है। बिना पीसीसी वाले स्थानों में जलजमाव व कीचड़ भयावह रूप धारण कर रही है ।इस टोले के लोगों ने बताया कि हल्की बारिश में जल तो भर ही जाता है किंतु सबसे बड़ी समस्या है कि जल का कोई निकास नहीं है। यहां जल जमाव हफ्तों तक रह जाता है और ऊपर से कीचड़ और अगल-बगल की गंदगी के कारण हम लोगों को रहना दुश्वार हो रहा है । स्थानीय निवासी सीटन दास कहते हैं कि गंदगी, कीचड़ और जलजमाव के कारण बदबू तथा मच्छर अधिक हो गए हैं। नयाडीह निवासी अर्जुन दास ने बताया कि मच्छर की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि हम लोगों को घर के अंदर दिन में भी मच्छरदानी का प्रयोग करना पड़ रहा है।विदित हो कि स्थानीय मुखिया बसंत साव के प्रयास से यहां पीसीसी सड़क निर्माण कराया गया था किंतु नली न रहने के कारण जल निकास की कोई व्यवस्था नहीं है।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,