गया में आज भाजपा के द्वारा भारतीय लोकतंत्र की हत्या के इरादा से लाए गए 25जून 1975 को पूरे देश में आपातकाल लाकर देश देश की सुंदर और सनातन इतिहास में काला अध्याय जोड़ा गया है।इस आपातकाल में गैर कांग्रेसी विचारधारा वाले लोगो को इंदिरा गांधी के तानाशाह के कारण बंदी बनाने का काम किया गया था ।इसी आंदोलन के संघर्ष में गया के दर्ज़नो नेताओ ने इस आंदोलन का नेतृत्व कर लोकतंत्र की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इसी आंदोलन से जुड़े गया शहर के अखौरी निरंजन सहित दर्ज़नो नेताओं ने इस आपातकाल के विरोध में जेल गए,तथा कई यातनाए सहे।आज के 46वे आपातकाल के कला दिवस के अवसर पर भाजपा गया महानगर कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस गोष्ठी में जेपी सेनानी के सिपाही मुखर वक्ता अखोरी निरंजन सिन्हा को भाजपा नेताओं के द्वारा आपातकाल के समय अदम्य साहस को सराहना करते हुये अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।एवं सम्मान समारोह में अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि गया कि धरती से ही आपातकाल का विरोध करने वालो को ज़िला प्रशासन के द्वारा 14 निर्दोष लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।उसी आक्रोश में गया में जय प्रकाश नारायण जी का गया आगमन हुआ एवं गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कर्फ्यू रहते हुए लाखो की संख्या में लोग जुटे, एवं अपने भाषण में गया के लाखों युवाओ के समक्ष घोषणा किये की इस आपातकाल आंदोलन का मैं स्वयं नेतृत्व करूँगा।और उनके नेतृत्व में ही आपातकाल रहते देश का चुनाव में इंदिरा गांधी स्वयं एवं उनकी पार्टी बुरी तरह पराजित हुई है।इसी आंदोलन का उपज डॉ प्रेम कुमार सहित ज्ञानचंद जैन,प्रभात कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा, अनिल दिवाकर,प्रो देवेंद्र बाबू,सुरेश प्रसाद स्वर्णकार,सहित अन्य लोग भी इस आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने के चलते जेल की यातना सहे।आज डॉ प्रेम कुमार जी पूरे बिहार के सर्वमान्य नेता के रूप में जाने जाते हैं। तथा गया से 1990 से लगातार आज तक विधायक है,तथा सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्री सहित नेता प्रतिपक्ष के रूप में भी सुशोभित राह चुके है आज बिहार विधान सभा में बरिष्ठ सदस्य के रूप में लोकप्रिय है। आज के गोष्ठी में ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता,ज़िला मंत्री संतोष ठाकुर,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद कुमार चौधरी,व्यापार प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक दीपक पांडेय,अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री अशोक प्रसाद भारती, व्यापार मंडल के सह संयोजक सुरेंद्र कुमार यादव,अतिपिछड़ा मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ,दीनानाथ प्रसाद ने इस गोष्टि मे आये हुए अतिथि को आपातकाल में किये गए संघर्ष को सलाम किया।एवं गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।इस गोष्ठी में दर्ज़नो लोग उपस्थित हुए।

