धनबाद नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट होते हैं लोग अपने चुनाव प्रचार में लग गए हैं इसी दौरान धनबाद के समाजसेवी नेत्री बॉबी पांडे भी किसी से कम नहीं होने का दावा करते हुए वह भी चुनाव मैदान में कूद पड़ी है शनिवार को बॉबी पांडे भाग नंबर 5 में पहुंची जहां पर लोगों ने उन्हें भव्य स्वागत किया और वादा किया कि इस बार के नगर निगम चुनाव में कोई नया चेहरा कोई सामने लाना है । बॉबी पांडे ने कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो नगर निगम का जो होल्डिंग टैक्स लिया जा रहा है उसे हम बंद करवाएंगे उन्होंने कहा कि नेता तो बहुत आएंगे मगर कौन किस रूप में पहले था और अब आपके बीच हाथ जोड़ कर आना शुरू करेंगे उन्होंने कहा कि भागा पांच नंबर में जो पानी की समस्या हमने देखा उसे पहली प्राथमिकता दूंगी और उक्त समस्या से लोगों को निजात दिलाने का काम करूंगी बॉबी पांडे ने भागा पांच नंबर के लोगों को काफी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने मुझे यह बुलाकर सम्मान देने का काम किया है जो मैं कभी नहीं भूलूंगी।उक्त मौके पर बिकू पासवान ,दिनानाथ दुबे,संदीप श्रीवास्तव,रोशन पांडेय ,आदर्श तिवारी, सत्यम,पण्डेय ,मीना देवी ,रानी कुमारी ,चंपा ,आदि मौजूद थे ।

