कतरास में चल रहे हैं एम एस योगा मार्शल आर्टस एवं स्पोर्ट्स क्लब के ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने D.A.V नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल में क्लब के तीन खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर तीनों ने गोल्ड मेडल जीत कर क्लब का नाम धनबाद सहित पूरे झारखण्ड में रौशन किया। इन तीनों के कोच अमित साव ने यह बताया कि D.A.V पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर में दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता दो और तीन दिसंबर को आयोजित की गई थी। जिसमें क्लब के जूनियर वर्ग में अंडर 45 किलो में तनिष्क कुमार चौहान को स्वर्ण पदक, एम डी अलकमा अंसारी को अंडर 68 किलो में स्वर्ण पदक एवं सीनियर वर्ग में मुन्ना प्रधान को अंदर 55 किलो में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। इस खुशी के अवसर में कतरास रेलवे के बड़े बाबू विजय महाजन जी, इप्टा के संगीतकार विष्णु राम जी और मार्शल आर्ट का वरिष्ठ प्रशिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह जी ने तीनों खिलाड़ियों एवं उनके कोच अमित साव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए साथ ही खिलाड़ियों से उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। आगे और कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर कतरास धनबाद सहित पूरे झारखण्ड का नाम पूरे विश्व
Dhanbad:दो दिवसीय धनबाद जिला जूडो चैम्पियनशिप का शानदार उद्घघाटन
Dhanbad:दो दिवसीय धनबाद जिला जूडो चैम्पियनशिप का शानदार उद्घघाटन