उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के हनुमान चौक पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व इटवा व्यापार मंडल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा एक केंप लगाया गया। इस केंप में नगर के व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस बनवायें।
प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग ने बताया कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार कुँवर की मौजूदगी में व्यापारियों को अपने कारोबार का पंजीकरण व रजिस्टेशन कराने की सहुलियत के लिए आज नगर के हनुमान चौक पर यह खाद्य सुरक्षा पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें आज लगभग 100 व्यापारियों ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया ।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार कुँवर ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सभी खाद्य पदार्थ विक्रेताओं जैसे फल-सब्जी, दूध-दही, जूस, किराना, शराब, चाट-पकौड़ी, कन्फेक्शनरी आदि विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत पंजीकरण कराना आवश्यक है जिसके लिए व्यापार मंडल के सहयोग से जिले के सभी कस्बों में कैंप लगाकर व्यापारियों को पंजीकरण की यह सुविधा दी जा रही है। इस कैंप की व्यवस्था में इटवा व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष मोहित गोयल, जितेंद्र गर्ग, संजय बंसल, देवेश गोयल, अंशुल सिंघल, प्रशांत सिंहल, नीरज जैन, लवली जैन, अभिषेक सिंघल, अन्नू सिंघल, कमल वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना