बता दे की वृक्ष हमारे जीवन में बेहद व बहुत महत्वपूर्ण चीज है इसके बिना हमारा जीवन अधूरा है इन वृक्षों से हमको आक्सीजन मिलती है जिससे हमारी जीवन लीला चलती है। आमजन ने इन जीवनदाताओं को धडा़धड़ काट डाला ओर जंगल खाली कर डालें जबकी मामूल होना चाहिए की एक पेंड कितने सालों में तैयार होता है ओर चंद मिनटों इनको काट दिया जाता है जिसका प्रभाव हमारी पर्यावरण पर बहुत गहरा पड़ा है। इसी पर्यावरण को बचाने हेतु आज जगह-जगह वृक्षारोपण किया गया
उसी क्रम में आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में ऐतिहासिक मंदिर श्री कृष्ण तालाब के मैदान में मेरठ से आयी आयुक्त महोदया ने वृक्षारोपण कर शुभारंभ किया। उसके बाद नगर पालिका चैयरमेन डॉ प्रदीप दीक्षित नगर पालिका ई0ओ0 विनोद कुमार ने स्टाफ के सहयोग से वृक्षारोपण किया।
नगर पालिका चैयरमेन डॉ प्रदीप दीक्षित व ई0ओ विनोद कुमार ने बताया की आज नगर सिकन्दराबाद के मंदिर श्री कृष्ण तालाब की भूमि पर आयुक्त महोदया मेरठ ने वृक्षारोपण कर शुभारंभ किया ओर उसके बाद हमारी पालिका के अध्यक्ष डॉ प्रदीप दीक्षित व ई0ओ विनोद कुमार ने अपने स्टाफ के सहयोग से 11 पौधे लगाये ओर बाकी कल लगाये जायेगें इस प्रकार कुल 2100 पौधै लगाने का लक्ष्य रखा गया ओर बताया की वृक्ष ही हमारा जीवनदाता है कोरोना जैसी आपत्ति काल में आक्सीजन देकर हमारे प्राण इन्ही पौधों ने बचाये थे यह प्रकृति की देन हैं जिसकों हम लोगों ने अपने निजी स्वार्थ हेतु नष्ट किया है इसलिए हर एक मानव को वृक्षारोपण करना चाहिए ओर उसका रखरखाव करना भी हमारी खुद की जिम्मेदारी होनी चाहिए।
इस अवसर की कुछ झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज नेटवर्क।
दि0-22/07/2023
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना