बता दे आजकल कुछ व्यापारी आमजन की सेहत से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं नकली खाद्य पदार्थ बनाने में बिलकुल भी गुरेज नहीं कर रहे हैं ओर कानून को ठेंगा दिखाते हुए बोना समझ कर दनादन खाद्य सामग्री बनाकर बाजार में उतार रहे हैं।
उसी प्रकार का एक मामला उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के अनुपशहर रोड़ पर आज 26 अक्टूबर 24 को सिथेंटीक दूध के जखीरे पर छापेमारी कर नष्ट करा दिया
तहसीलदार अनुपशहर वालमेंद्रु सिंह व खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया की मुखबिर की सूचना पर जिला अधिकारी के आदेश के अनुपालन में आज 26 अक्टूबर को बुलन्दशहर के अनुपशहर रोड़ गाँव बक्सरा के घरों में कैमिकल से सिंथेटीक दूध बनाया जा रहा है मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर 200 लीटर नकली दूध को मौके पर ही पकड़ लिया। ओर इस दूध के चार नमूने भरकर लैंब को भेज दिये गये ओर इस नक़ली दूध को नष्ट करा दिया गया।
इस मौके की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज नेटवर्क।
दि0-27/10/2024
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना