जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज सोनो थाना परिसर में शनिवार को काली पूजा, दीपावली और छठ पूजा में विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान त्योहारों को आपसी प्रेम सद्भाव हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मौजूद अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की।कहा किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें।
किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि के मद्देनजर प्रशासन को सूचना दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। पूजा विसर्जन, जुलूस में डीजे पर पाबंदी की बात बताई गई। उन्होंने कहा कि डीजे बजाने वालों पर सीधी कार्रवाई होगी।पुलिस
निरीक्षक अंचल झाझा सह प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने व संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर प्रशासन की नजर
रहेगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कार्रवाई की जाएगी। हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। मौके पर मौजूद एसआई बृजेश कुमार पांडेय ,एसआई विशाल कुमार ,एसआई संजय कुमार ,एसआई रामबरन राय , एसआई चंद्रदेव महतो के अलावे मिट्ठू यादव, दिलीप कुमार, मुंद्रिका रमानी, अरुण कुमार यादव, मुकेश ठाकुर, प्रकाश दास, रामशरण सिंह, कपिलदेव मंडल, अरविंद कुमार सिंह, मिथिलेश पांडेय, डा एमएस परवाज, महेंद्र यादव, चंद्रदेव पासवान, मुन्ना शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।