धनबाद : झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में 21 दिसंबर को 12 घंटे के लिए कोयलांचल के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। मौके पर उपस्थित एसोसिएशन के अशोक सिंह ने बताया कि 3 सूत्री मांगों के लिए सरकार को ज्ञापन दिया गया था।जिसके बावत 15 दिनों का आश्वासन मिला था। परंतु 17 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है। इस वजह से 21 दिसंबर को 12 घंटे के लिए पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।वही राज्य में वैट 5% कम करना, सरकारी बकाया भुगतान करने तथा बायो डीजल के नाम पर नकली डीजल बिक्री की जांच करा कर अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए। इस बावत कार्रवाई नहीं होने पर एसोसिएशन आंदोलनात्मक रुख अख्तियार करने को बाध्य हुई है। मौके पर एसोसिएशन के अशोक सिंह संजीव राणा समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।झारखंड के सभी पेट्रोल पंप कल रहेंगे बंद।
झारखंड के सभी पेट्रोल कल रांची समेत पूरे राज्य में बंद रहेंगे. वैट की दरों को कम करने और सरकारी बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर ये बंद बुलाया है।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,