भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा के द्वारा पार्टी के पुराने एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को आहत करते हुए पार्टी को मनमाने ढंग से चलाने पर सभी पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञानरंजन हटाओ भाजपा बचाओ का मुहिम और तेज कर दिया है इसी संदर्भ में धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह एवं गिरिडीह के पूर्व सांसद भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र पांडे जी से एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर सभी विषय वस्तु से अवगत कराते हुए किस प्रकार धनबाद ग्रामीण भाजपा में मुकुल राय का काम ज्ञान रंजन सिंहा कर रहे हैं जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है साथी साथ एक मांग पत्र सौंपा गया जिसमें 10 बिंदुओं पर केंद्रित है जो इस प्रकार है :-
1. ज्ञान रंजन सिन्हा द्वारा अपने निकटवर्ती लोगों को जो दर्जनों पार्टी बदलते हुए झारखंड विकास मोर्चा से आए हुए उन्हें प्रमुख दायित्व में रखा गया और पुराने एवं समर्पित भाजपाइयों को दरकिनार किया गया जिसमें रमेश महतो और रामनारायण भगत को जिला उपाध्यक्ष, फिरोज दत्ता को जिला मंत्री, राजेश चौधरी को किसान मोर्चा का जिला अध्यक्ष, आठवीं फेल कई आपराधिक मामले के आरोपी बंपी चक्रवर्ती को युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष के अलावा प्रखंड, मंडल एवं जिला में मुख्य दायित्व में रखा गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है जिसको भारतीय जनता पार्टी का रीति नीति और सिद्धांत की जानकारी तक नहीं ।
2. सिंदरी विधायक इंद्रजीत महत्त्व के खिलाफ जिलाध्यक्ष व्यक्ति विशेष के सारे पर लगातार षड्यंत्र रच रहे हैं वर्ष 2019 विधानसभा चुनाव मैं पार्टी विरोधी कार्य करने वाले को स्थान में रखा गया जिसकी शिकायत विधायक इंद्रजीत महत्व द्वारा प्रदेश नेतृत्व को दिया जा चुका है साथ ही विधानसभा चुनाव के समय भाजपा छोड़ झारखंड मुक्ति मोर्चा में गए हुए राजेश दास, विश्वनाथ पाल, माथुर कुमार जो पुनः भाजपा में आए भी नहीं इन लोगों को ओबीसी मोर्चा में जिला महामंत्री, जिला मीडिया प्रभारी एवं जिला सोशल मीडिया प्रभारी जैसे दायित्वों से सुशोभित करवाया ।
3. पूर्वी टुंडी मंडल की महिला मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष आदिवासी बहन रेशमा हांसदा को ज्ञान रंजन सिंहा जिला अध्यक्ष बनने के बाद लगातार प्रताड़ित कर पार्टी छोड़ने पर मजबूर कर दिया जिसका कारण विधानसभा चुनाव 2019 में ज्ञान रंजन सिन्हा के द्वारा भाजपा का झंडा उतरवाए जाने का विरोध किया था जिसका बदला भाजपा का जिला अध्यक्ष बनने के बाद ले रहे हैं जिससे आदिवासी समाज में व्याप्त रोष है ।
4. भाजपा युवा मोर्चा के पुराने एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को बरगलाने के लिए अखबार के माध्यम से झूठा खबर जिलाध्यक्ष के माध्यम से बताया गया कि युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के लिए 8 नामों की अनुशंसा की गई परंतु भाजपा संविधान में तीन नाम की ही अनुशंसा होती है यह कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आहत करने वाला है ।
5. निवर्तमान मैथन मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा को जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा द्वारा बैकवर्ड – फॉरवर्ड समझाकर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बनाने का प्रलोभन भी दिया गया जबकि भाजपा में समर्पित कार्यकर्ताओं को सिखाया जाता है कि जाति वाद से ऊपर राष्ट्रवाद ।
6. 2020 में भाजपा द्वारा प्रशिक्षण शिविर में जो भारतीय जनता पार्टी मे दो 4 महीने पहले आए वह ऐसे लोग जिसको भाजपा का रीति नीति और सिद्धांत की जानकारी तक नहीं वैसे लोगों को प्रशिक्षक बनाकर कार्यकर्ताओं के बीच प्रशिक्षण देने का काम करवाया गया हम सभी समझ सकते हैं कि ऐसे में वह क्या प्रशिक्षण दिए होंगे यह सब दुर्भाग्यपूर्ण है ।
7. भाजपा की रीड कहे जाने वाली भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के लिए आठवीं फेल एवं अपराधिक पृष्ठभूमि वाले बंपी चक्रवर्ती का नाम अनुशंसा क्या जाना और उनको जिला अध्यक्ष बनाया जाना अति दुर्भाग्यपूर्ण है जिससे चारों तरफ युवाओं के बीच पार्टी की किरकिरी हो रही है सभी लोगों का यह भी कहना है क्या युवा वर्ग ऐसे व्यक्ति से प्रेरित हो सकते हैं जिनका इतिहास अपराधिक मामलों से जुड़ा हो इसमें जिलाध्यक्ष कि अपनी व्यक्तिगत लाभ बू आ रही है l
8. भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा के करीबी जो धनबाद महानगर में निवास करते हैं वैसे प्रदीप वर्मा एवं प्रसाद वर्मा को धनबाद ग्रामीण में जिला कार्यसमिति सदस्य बनाया गया l
9. भारतीय जनता पार्टी को 20 – 30 वर्ष अपने खून पसीने से सीखने वाले समर्पित भाजपाइयों को लगातार टारगेट करते हुए पार्टी छोड़ने पर मजबूर कर रहे हैं और उनके द्वारा कहा जा रहा है कि मेरे ऊपर बाबूलाल जी का हाथ है मुझे कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता एवं दीपक प्रकाश जी मेरे जाति के हैं मेरा टिकट टुंडी या सिंदरी विधानसभा से कंफर्म है भारतीय जनता पार्टी में जातिवाद का कोई स्थान नहीं है एवं सिर्फ नेतृत्व द्वारा पार्टी में विधानसभा एवं लोकसभा का टिकट देने का काम करती है लेकिन इनका वक्तव्य द्वारा समर्पित कार्यकर्ताओं के भावनाओं को आहत करने वाला है l
10. इनके क्रियाकलापों से भारतीय जनता पार्टी को क्षति हो रहा है एवं इन से एक भी पुराने एवं समर्पित कार्यकर्ता खुश नहीं है साथ ही इनके साथ कार्यकर्ता कार्य करना भी नहीं चाहते हैं जिससे पुराने एवं समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुद से अपने दायित्व का त्याग कर दिया जिसमें ओम प्रकाश बजाज, दिनेश मंडल, महेश महतो जिला कार्यसमिति सदस्य, विजय मंडल जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा, सूरज सोनी व हरिशंकर साव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो झारखंड, दीपक कुमार महतो जिला कार्यालय मंत्री ओबीसी, मोर्चा शुभम बाउरी जिला सोशल मीडिया प्रभारी एससी मोर्चा, तिलक मंडल मंडल उपाध्यक्ष भाजपा टुंडी मंडल, के अलावा पार्टी के निवर्तमान पदाधिकारी ने भी स्वत: पार्टी के दायित्व से खुद को अलग करने वालों में भाजयुमो के सभी निवर्तमान तोपचांची मंडल अध्यक्ष निवास तिवारी, मैथन मंडल अध्यक्ष मंटू महतो, पंचायत मंडल अध्यक्ष मलई सिंह, पूर्वी टुंडी मंडल अध्यक्ष भूपेत मंडल, बरवाअड्डा मंडल के अध्यक्ष सुजीत रवानी, राजगंज मंडल अध्यक्ष गणेश रवानी, पूर्वी गोविंदपुर के मंडल संयोजक चंडी प्रसाद महतो, राजगंज मंडल महामंत्री बाबूलाल महतो, बरवाअड्डा मंडल महामंत्री शशि सिंह, पश्चिमी गोविंदपुर महामंत्री तपन मंडल व मिथिलेश गिरी, पूर्वी गोविंदपुर मंडल महामंत्री विनोद पांडे बलियापुर मंडल के रंजीत महतो, संजीत महतो आदि दर्जनों समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपने दायित्व का त्याग कर दिया और एक स्वर से सभी की मांग है ज्ञानरंजन हटा भाजपा बचाओ ।
ज्ञानरंजन हटाओ भाजपा बचाओ आंदोलन का नेतृत्व विकास साव उर्फ बमबम कर रहे हैं उन्होंने कहा की ज्ञान रंजन सिंहा धनबाद भाजपा को कमजोर करने में लगे हैं और ये धनबाद ग्रामीण के लिए मुकुल राय के तर्ज पर काम कर रहे हैं समर्पित कार्यकर्ताओं को बेइज्जत करने का काम आहत करने का काम कर रहे हैं जिससे समर्पित कार्यकर्ता खुद को असहज महसूस कर रहे हैं कुछ ऐसे पदाधिकारी भी हैं जो खुलकर विरोध करने में अक्षम हो रहे हैं वे लोग भी लगातार हम सबों से संपर्क कर हम सभी को सहयोग करने की बात कह रहे हैं एवं धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, गिरिडीह लोकसभा के पूर्व सांसद रविंद्र पांडे, निरसा का विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व भाजपा प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल सभी से आग्रह है की ज्ञानरंजन की कार्यशैली से भारतीय जनता पार्टी कुछ अति हो रही है इसलिए आप सभी एवं शीर्ष नेतृत्व से आग्रह है की अभिलंब समर्पित एवं पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं की भावनाओं का कद्र करते हुए ज्ञान रंजन सिन्हा को जिला अध्यक्ष के पद से हटाया जाए ।