Up news City news Azad duniya news
बता दे की आजकल निकाय चुनाव को लेकर कसमकस चल रही उसी को लेकर उम्मीदवार चेयरमैन पद हेतु 12 पदों का नामांकन किया। व सभासद पद के लिए 13 लोगों ने नामांकन किया। जो इस प्रकार बताया गया कि अध्यक्ष पद हेतु निर्दलीय उम्मीदवार रफिकुद्विन, नवीन सिंघल, सुशील कुमार, राकेश कुमार, रामजीत बिजली वाले, वीरेंद्र साहनी ,त्रिवेश गुप्ता, ईरशाद, के अलावा समाजवादी पार्टी से इदरीश गाजी डेरी वाले बसपा से बब्बो भोलू ने 2 नामांकन किये व सभासद पद के दावेदारी के लिए बार्ड न011से प्रदीप कुमार वर्मा , 12 न0 से अरविंद कुमार निर्दलीय व इंसाफ समाजवादी पार्टी से 13न0 से कमलेश यादव निर्दलीय, वार्ड न02 से हरेद्र व सुमित कुमार कांग्रेस पार्टी से ओर वार्ड न03 से दिनेश पुत्र शयोदान व मनोज कुमार पुत्र सुखपाल निर्दलीय ओर वार्ड न0 22 से शाहिदा व फुरकान निर्दलीय, वार्ड न015 से फातिमा, फईमुद्विन, बकार गाजी इसके अलावा ककोड़ क्षेत्र से सभासद पद के उम्मीदवार पूनम, शाविया, कुसुम, मुकेश, गुलजार, सचिन ने चुनाव मैदान में ताल ठोकी है।
इस नामांकन केंद्र की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l
दि0-23/04/2023
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना