Posted by Dilip pandey
बता दे की आजकल नवयुवक कान में ईयर फोन लीड लगाकर चहलकदमी व बाईक चलाते हैं जिसका परिणाम खतरनाक निकलता है ओर बाद में परिजन रोते बिलकते रह जाते हैं। ऐसे खतरनाक नजारो को देखकर भी नवयुवक जान जोखिम में डालने से नहीं मानते। ऐसा ही एक मामला उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के गाँव दस्तुरा का आया है इस गांव का एक नवयुवक ने कान में ईयर बड लगा रखा था ओर बुलन्दशहर सिटी कोतवाली के शनि मंदिर के पास रेलवे लाईन के आसपास चहलकदमी करते हुए रेल की चपेट में आकर कट गया कयोंकि कान में लगे ईयर बड के कारण रेल की आवाज़ सुनाई नहीं दी। सूचना पर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शनाख्त केशव निवासी दस्तूरा के रूप में हुई है।
इस मौके की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-26/05/2023
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज