Posted by Dilip Pandey
बता दे की नगर सिकन्दराबाद की नालियों में पशु पालकों द्वारा गोबर बहाने की प्रक्रिया अपनाई जाती है जिससे नारियाँ चोक होकर गंदा पानी सड़को पर आ जाता है जिस कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है।उसी परेशानी को देखते हुए आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के नव निर्वाचित चैयरमेन डॉ प्रदीप दीक्षित ने नगर के सभी पशु पालकों को नगर पालिका परिसर में बुलाकर एक बैठक की। इस बैठक में नगर पालिका ई0ओ विनोद कुमार व नव निर्वाचित चैयरमेन डॉ प्रदीप दीक्षित ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी पशु पालकों से अनुरोध / अपील किया की सरकार की मंशा है की नगर में सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे। इसलिए हम लोगों को कानून का पालन कराना चाहिए। ताकी नगर में साफ-सफाई बनी रही इसलिए आपसे अनुरोध किया जाता है की आप अपने पशुओं के गोबर को नालियों में ना बनाये इसको नगर से बाहर जंगल में ले जाकर इसका सदउपयोग करें।
इस बैठक की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-12/06/2023
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना