यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में रेलवे रोड़ पर संचालित प्रतिष्ठान सिंघल स्वीट के परिसर में बीती रात को अग्रसेन सेवा समिति ने अभिनन्दन /सम्मान समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर के सम्मुख दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर किया गया। उसके बाद सभी मंचासीनों का स्वागत सत्कार शॉल पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। इस मान-सम्मान के कार्यक्रम के बाद सबसे पहले नगर सिकन्दराबाद पुलिस कर्मीयों का स्वागत सत्कार शॉल पहनाकर व प्रतिक चिन्ह देकर किया गया जो की भीषण आग में से 2 बुजुर्ग लोगों को बचाकर सराहनीय कार्य किया था जिसमें अहम भूमिका निभाने वाले ( *नगर के कायस्थबाडा पुलिस चौकी इंचार्ज उन्मेंद अली जिसने अभी कुछ दिनों पहले नगर के मुहल्ला झांरखडी़ में लगी आग में से 2 बुजुर्ग लोगों को अपनी पीठ पर लादकर बाहर निकाला था* ) उनका स्वागत सत्कार किया गया उसके बाद सभी गणमान्य व पदाधिकारीयों का स्वागत सत्कार किया गया। इस कार्यक्रम के अंतिम चरण में अग्रसेन सेवा समिति ने 12 सूत्रिय मांगों का एक ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक व चेयरमैन डॉ प्रदीप दीक्षित को सौंपा ओर नगर में हो रही समस्याओं का जल्द समाधान कराने की मांग उठायी उस पर डॉ प्रदीप दीक्षित ने जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया ओर क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने भी नगर सिकन्दराबाद में हो रही असुविधाओं को 15 दिनों में कार्य शुरु कराकर निजात दिलाने का भरोसा दिया। इस कार्यक्रम में मंच पर क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह, नव निर्वाचित चैयरमेन डॉ प्रदीप दीक्षित, नव निर्वाचित चैयरमेन मोहित सिंघल ककोड़, अग्रसेन सेवा समिति के प्रधान मोहनलाल, अशोक सिंघल स्वीट, मंचासीन रहे। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह, नव निर्वाचित चैयरमेन डॉ प्रदीप दीक्षित, नव निर्वाचित चैयरमेन मोहित सिंघल ककोड़, अजय बंसल, मोहित गोयल, गीता गोयल, निधी गर्ग, जगदीश बजाज, के अलावा अग्रसेन सेवा समिति के सभी पदाधिकारी व नगर कोतवाल राजपाल तोमर मय स्टाफ के मौजूद रहें।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
दि0-21/06/2023
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना