बता दे की हमारे पर्यावरण के लिए पोलोथीन हानिकारक होती जा रही है इसलिए सरकार की मंशा है की पोलोथीन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाये। ओर इसी को लेकर सरकार समय-समय पर आमजन को जागरूक करते हुए पोलोथीन रोको अभियान चलाती रही है ओर व्यापारीयों से बार बार अपील भी करती रही है की पोलोथीन का प्रयोग ना करें मगर आमजन इसका प्रयोग करने से बाज नहीं आता है इसलिए सरकारी मशीनरी छापेमारी कर दंड भी वसूलती रही है। इस छापेमारी की प्रक्रिया से व्यापारी वर्ग नाराज भी होता नजर आया था ओर पानी पी पीकर सरकारी मशीनरी को कोसती भी नजर आयी थी। उसी पोलोथीन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में नगर पालिका परिषद ने चैयरमेन डॉ प्रदीप दीक्षित के नेतृत्व में आमजन को पोलोथीन वितरण कर जागरुक किया ओर अपील करते हुए कहा की हमारी नगर की जनता से अनुरोध है की पोलोथीन का प्रयोग ना करें ओर घर से थैला लेकर चलें ओर पर्यावरण को शुद्ध बनाये। इस थैला वितरण के बारे में हमारे जिले के संवाददाता ने नगर पालिका ई0ओ विनोद कुमार से वार्ता की तो साहब ने बताया की कल 3 जुलाई को पोलोथीन बैन दिवस था उसी को लेकर आज हमारी नगर पालिका की टीम ने नगर अध्यक्ष डॉ प्रदीप दीक्षित के नेतृत्व मे थैलो का वितरण कराया है ओर आमजन को जागरूक करते हुए अपील की है की पोलोथीन का प्रयोग ना करें। इस मौके पर डॉ प्रदीप दीक्षित के साथ नगर पालिका ई0ओ विनोद कुमार मय स्टाफ के व इटवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मोहित गोयल पूरी टीम के साथ मौजूद रहें।
इस मौके की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-04/07/2023
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना