बता दे की यूपी में भाजपा सरकार को लगभग 6 साल बीत चुके हैं मगर आज भी यूपी में काफी ऐसे श्मशान घाट है जिनकी हालत नाजुक बनी हुई हैं ऐसी हालत में इन श्मशान घाटों में शवदाह करना टेड़ी खीर साबित होता नजर आता है।क्योंकि ऐसे श्मशान घाटों में बरसात में अक्सर पानी भर जाने के कारण शवदाह नहीं हो पाता है या खुले में शवदाह करना पड़ता है। जबकि भाजपा सरकार ने श्मशान घाटों को विशेष सहयोग देने की बात कहीं थी मगर क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं की नजरअंदाजी व हीलीहवाली के कारण आज भी काफी श्मशान घाट दयनीय हालत में पड़े हुए हैं। उसी लाईन में जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में भी कई श्मशान घाट ऐसे है जिनकी हालत आज भी नाजुक बनी हुई हैं। जैसे की जेवर रोड़ पर श्मशान घाट की हालत नाजुक बनी हुई हैं इस बरसात के समय में आज भी इस घाट पर चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ शवदाह करने में रुकावट पैदा कर रहा है उसी प्रकार गुलावठी रोड़ पर सत्ती वाला श्मशान घाट भी दयनीय हालत में होने के कारण नगर के कुछ धर्म प्रेमीयों ने इस अंतिम संस्कार स्थल का कुछ थोड़ा सा जीणोउद्वार कराया है ओर काफी काम होना बाकी है जिसके लिए श्मशान घाट के कार्यकर्ताओं द्वारा लिखकर क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह को एक ज्ञापन देने की बात कही है। ओर उनसे आस लगायी जा रही है की वो माननीय योगी जी से इस घाट के लिए धनराशी पास कराकर जल्द ही इस कार्य को संपूर्ण करायेंगे। इसी प्रकार जेवर रोड़ पर भी क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह अपना कमाल कर दिखाने की बात कह रहे हैं। न जाने कब तक यह कमाल जादू बनेगा।
इन श्मशान घाटों की हालत का नजारा पेश है
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-08/07/2023
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना