जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई सोनो थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ डैम के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े एक निजी फाइनेंस कर्मी से लूटपाट कर भाग रहा एक लुटेरा आर्म्स के साथ पकड़ा गया है जबकि लूटपाट में शामिल अन्य तीन लुटेरा लूटी गई नकदी व सामान लेकर भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि कोडाडीह की ओर से रुपया कलेक्शन कर लौट रहे एक निजी फाइनेंसकर्मी से बेलाटांड़ डैम के समीप उक्त लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और सभी चार लुटेरे एक ही बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए जंगल की ओर भागने लगा। इसी दौरान बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। बाइक बंद होते ही बाइक पर सवार तीन लुटेरे लूटी गई नकदी व सामान लेकर भागने में सफल रहा, जबकि एक को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया। गिरफ्तार लुटेरे की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के चाय निवासी सुनील कुमार दास के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरे के पास से एक देसी कट्टा व लूट की घटना में उपयोग में लाया गया बाइक भी जब्त किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
सोनो(जमुई):-बाजार में सड़क से हटने का विरोध करने पर की मारपीट, पटना रेफर
सोनो(जमुई):-बाजार में सड़क से हटने का विरोध करने पर की मारपीट, पटना रेफर