जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बालू माफियाओं द्वारा चोरी-छिपे बालू ढोने का सिलसिला जारी है परंतु पुलिस भी कहीं उस से कम नहीं दिख रही है चूहे बिल्ली का यह खेल कब तक चलता है ।बालू माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के छप्परडीह से बालू के अवैध खनन व ढुलाई में लगे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि छप्परडीह से बालू अनलोड कर भाग रहे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर चालक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका।जब्त ट्रैक्टर को थाना लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

