जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज थाना क्षेत्र के बाबुडीह पंचायत स्थित दुबेडीह गांव में दो व्यक्ति को बिजली चोरी करना मंहगा पड़ा। शुक्रवार को बिजली विभाग की टीम ने उनके घर पर छापेमारी कर वहां अवैध रूप से बिजली चोरी पकड़ी। दोनों के विरुद्ध थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रीतम राज ने बताया कि उनके नेतृत्व में सोनो थाना क्षेत्र के दुबेडीह गांव में शुक्रवार को बिजली चोरी को ले छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते हुए दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया। बिजली चोरी के मामले में जुर्माना करते हुए दोनों के विरुद्ध सोनो थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। कनीय अभियंता ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया है कि बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आधार पर छापेमारी दल गठित कर थानाक्षेत्र के दुबेडीह गांव में छापेमारी की गई। इस टीम में उनके अलावा मानव बल रामदेव कुमार, मिथिलेश कुमार,प्रमोद कुमार व भुखन कुमार शामिल थे। छापेमारी करते हुए दुबेडीह निवासी विधानी देवी व अनिल यादव को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।जेई ने बताया कि दोनों अपने आवासीय परिसर में मीटर से बायपास कर बिजली की चोरी कर रहा था। इससे विभाग को राजस्व की क्षति हुई है। विभाग ने विधानी देवी पर 6548 रुपये व अनिल यादव पर बकाया सहित 34010 रुपये का जुर्माना लगाया है।
सोनो (जमुई):-बाबा कोकिलचन्द मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा का आयोजन
सोनो (जमुई):-बाबा कोकिलचन्द मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा का आयोजन