जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज सोनो पुलिस ने रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के लोहा पंचायत के पन्नमा पहाड़ी से एक अज्ञात युवक का नग्न शव बरामद किया है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।शव का चेहरा कुचला हुआ है।रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पहाड़ी पर झाड़ियों में एक शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार,पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह,जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और आगे की जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने बताया कि शव की उम्र लगभग 20-25 वर्ष है। शव पर चोट के कई निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या की गई है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।पुलिस के अनुसार, शव एक सुनसान जंगली इलाके में पड़ा मिला, जहां आमतौर पर कम ही लोग जाते हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच की जा रही है। आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है ताकि शव की पहचान हो सके।स्थानीय लोग घटना से दहशत में हैं और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है।एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और पुलिस इसे हत्या मानकर गहनता से छानबीन कर रही है।
सोनो (जमुई):-बाबा कोकिलचन्द मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा का आयोजन
सोनो (जमुई):-बाबा कोकिलचन्द मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा का आयोजन
You must log in to post a comment.